उत्तराखण्डराज्यों से

सेवा भाव की सीख देता है रैडक्रॉस

पिथौरागढ़

नगर में रैडक्रॉस का फस्ट एड प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि डीएम रीना जोशी ने प्रशिक्षण का शुभारंभ करते हुए कहा कि रैडक्रॉस सेवाभाव की सीख देता है। उन्होंने युवाओं से प्रशिक्षण का पूरा लाभ उठाने कहा है। बाद में प्रशिक्षक डॉ. रोहित ग्रोवर और डॉ. आकांक्षा वत्स ने युवाओं को सांप के काटने, मिर्गी के दौरा, हड्डी टूटने आदि में प्राथमिक चिकित्सा के विभिन्न पहुलों के बारे में बताया। इससे पूर्व रैडक्रॉस के चेयरमैन एमसी पंत ने डीएम का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। संचालन सचिव भगवान सिंह ने किया। यहां डॉ. तारा सिंह, मनोज जोशी, पंकज जोशी, वीर कार्की, दीपक, हर्ष, हिमांशु, राज आदि मौजूद रहे।