महामना सेवा संस्थान ने कुलपति का स्वागत किया
हरिद्वार
महामना सेवा संस्थान ने शुक्रवार को गुरुकुल कांगड़ी विवि के कुलपति प्रो. अंबुज शर्मा का स्वागत किया। प्रो.अंबुज शर्मा को अंग वस्त्र भेटकर शुभकामनाएं दी गई।संस्थान के महामंत्री डॉ. रमेश चंद शर्मा और मंत्री धर्मेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि कुलपति प्रो. शर्मा के कार्यकाल में गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम अर्जित करेगा। कुलपति अपनी कार्य कुशलता से विवि को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। प्रो. शर्मा ने संस्थान के कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर संस्थान अध्यक्ष पदम प्रकाश सुवेदी, संजय अग्रवाल, अरुण रेड्डी, सचिन आर्य आदि उपस्थित रहे।