गंगा में दीपदान कर अर्पित की श्रद्धांजलि
हरिद्वार
देवभूमि पूर्व सैनिक कल्याण समिति ने शुक्रवार को गंगा में दीपदान कर जम्मू में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी विंग कमांडर सरिता पंवार ने वीर सैनिकों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर कहा कि सरकार को जम्मू कश्मीर से आतंकियों के समूल नाश के लिए कठोर कदम उठाने चाहिए। समिति के अध्यक्ष सूबेदार मेजर दिनेश चंद्र सकलानी ने कहा कि दुख की इस घड़ी में हम सभी वीर सैनिकों के परिवारों के साथ खड़े हैं। इस अवसर पर विजय शंकर चौबे, बी एस शर्मा, प्रकाश चन्द्र भट्ट, रितुराज चौहान, मुकेश चंदोलिया, तरुण शुक्ला, कोमल सिंह रौथाण, प्रवेंद्र रावत, शिव नंदन, प्रभु नारायण झा, नंदन सिंह कठायत, शंभू बैठा, रमेश गौड़ आदि ने दीपदान किया।