उत्तराखण्डमुख्य समाचारराज्यों से

शहीद के परिजनों को मंत्री सौरभ बहुगुणा ने दी सांत्वना 

रुद्रप्रयाग

प्रदेश के कैबिनेट मंत्री एवं जनपद रुद्रप्रयाग के प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने गुरुवार को रुद्रप्रयाग के कांडा निवासी शहीद नायब सूबेदार आनंद सिंह रावत के घर जाकर पीड़ित परिवार के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की। इस दौरान उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाया और इस दुख की घड़ी में परिवार को शक्ति प्रदान करने के लिए भगवान से प्रार्थना की। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि घटना से पूरा देश दुखी है। देश की रक्षा करते हुए वीर सपूत आनंद सिंह ने देश को अपना सर्वोच्च बलिदान दे दिया है। ऐसे वीर सपूतों पर हमें गर्व है। देश शहीदों के बलिदान को कभी व्यर्थ नहीं जाने देगा। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार पूरी तरह से शहीद के परिवार के साथ खड़ी है, उनके हर दुख दर्द का तत्काल निस्तारण किया जाएगा। मंत्री ने शहीद के भाई, मां, पत्नी और बच्चों से मुलाकात की। उन्हें इस संकट की घड़ी में शक्ति प्रदान करने के लिए भगवान से प्रार्थना की। इस मौके पर उनके साथ भाजयुमो के गढ़वाल प्रभारी विकास डिमरी, पूर्व जिलाध्यक्ष वाचस्पति सेमवाल, दिनेश उनियाल, अजय सेमवाल, धर्मेंद्र कंडवाल, अरुण चमोली, जयप्रकाश सेमवाल आदि मौजूद थे।