उत्तराखण्ड

देवप्रयाग में तीन दिवसीय गणेश महोत्सव शुरु

नई टिहरी

प्राचीन रघुनाथ मंदिर देवप्रयाग में भगवान गणेश की मूर्ति स्थापना के साथ ही तीन दिवसीय गणेश महोत्सव की शुरुआत हुई। श्री गंगा रघुनाथ सेवा समिति की ओर से आयोजित गणेश महोत्सव की शुरुआत बुधवार को भगवान गणेश की मूर्ति के विधिवत पूजन के साथ हुई। इससे पूर्व भगवान गणेश की मूर्ति ढोल नगाड़ों तथा गणपति मोरिया की जय जयकार के साथ बस अड्डे से मंदिर प्रांगण तक लाई गयी, और प्राचीन पत्थर की बनी छतरी में भगवान गणेश को भव्य आसन पर विराजमान किया गया। पंडित सुभाष मिश्रा पं. शंकर पांडे द्वारा भगवान गणेश की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गई। देवप्रयाग तीर्थ में गणेश महोत्सव की शुरूआत करने वाले अभिषेक पंचपुरी सहित गौरव , गगन, लक्की भट्ट ,आदित्य डंगवाल आदि ने क्षेत्र की सुख समृद्धि की भगवान गणेश प्रार्थना की। श्री गंगा रघुनाथ सेवा समिति के मुताबिक दो सितंबर को संगम स्थल पर मूर्ति विसर्जन किया जायेगा। मौके पर श्री रघुनाथ मन्दिर पुजारी पिंकू कोटियाल, उत्तम भट्ट,अत्रेश ध्यानी सहित तीर्थ पुरोहित समाज के लोग मौजूद थे।