अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देने का आरोपी गिरफ्तार
देहरादून
युवती की आपत्तिजनक फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने के आरोपी को डालनवाला थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामले में पीडि़ता के पिता ने मुकदमा दर्ज कराया गया था। आरोपी बीते तीन सालों बेटी को परेशान कर रहा था। आरोपी निजी कोचिंग संस्थान में पढ़ाता है।
डालनवाला थानाध्यक्ष मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि पीडि़ता के पिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि आकाश नाम का युवक बीते तीन सालों से परेशान कर रहा है। बेटी की पीछा करने के साथ ही तमाम तरह की धमकी देने की शिकायत 2017 में एसएसपी से भी की गई थी। आकाश के पिता के कहने पर माफ कर दिया। इसके बाद 2020 में बेटी की शादी तय हो गई। विवाह के दिन भी आकाश ने अश्लील और धमकी भरे मैसेज भेज कर धमकी दी। बेटी की फोटो और वीडियो को वायरल कर बदनाम करने के साथ ही ब्लैकमेल करने का भी प्रयास किया गया। पुलिस का कहना है कि पीडि़ता की अश्लील फोटो और वीडियो को सोशल मीडियार पर वायरल करने के आरोपी आकाश गंगवार पुत्र कृष्ण मुरारी गंगवार निवासी सितारगंज, ऊधमसिंह नगर को लक्ष्मी रोड के पास गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी कोचिंग संस्थान में पढ़ाता है।