उत्तराखण्डमुख्य समाचार

ऑटो रिक्शा चालक भिड़े, क्रॉस मुकदमा दर्ज

हरिद्वार

उत्तरी हरिद्वार क्षेत्र में अध्यात्मि संस्था शांतिकुंज के गेट नंबर चार-पांच के पास से संचालित हो रहे ऑटो रिक्शा स्टैंड पर ऑटो चालक के दो गुट आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते सरेराह उनके बीच लाठी डंडे चलने से अफरा तफरी का माहौल बन गया। हरकत में आई स्थानीय पुलिस ने दोनेां पक्षों की तरफ से क्रॉस मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी गई शिकायत में ऑटो यूनियन के अध्यक्ष हरीश अरोड़ा निवासी शम्भू आश्रम भूपतवाला ने बताया कि सोमवार की शाम रोजाना की तरह ऑटो रिक्शा स्टैंड पर मौजूद था। आरोप है कि इसी दौरान संजय शर्मा, उसका बेटा, सूरजपाल, शरद यादव, सचिन ठाकुर, रोहित आ धमके, उन्होंने ऑटो, विक्रम चालकों को धमकाकर गाड़ियां हटवा दी।