उत्तराखण्डमुख्य समाचार

टैक्सी स्टैंड के पास मिला अधेड़ का शव

चम्पावत

टनकपुर के टैक्सी स्टैंड के समीप एक अधेड़ का अज्ञात शव मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। मंगलवार सुबह टैक्सी स्टैंड के समीप स्थानीय लोगों को एक अधेड़ का अज्ञात शव पड़ा मिला। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। कोतवाल चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। चिकित्सकों के मुताबिक अधेड़ की उम्र 42 से 44 वर्ष आंकी जा रही है।