उत्तराखण्ड

डामरीकरण के लिए एसडीएम को ज्ञापन दिया

चम्पावत

बाराकोट-रामेश्वर सड़क पर डामरीकरण करने की मांग को लेकर क्षेत्र के लोगों ने एसडीएम और लोनिवि कार्यालय में जाकर ज्ञापन दिया। सोमवार को ग्राम प्रधान राकेश बोहरा ने एसडीएम रिंकू बिष्ट को बताया बाराकोट-रामेश्वर सड़क को बने करीब 25 साल हो गए हैं। लेकिन अब तक उसमें डामरीकरण नहीं हो पाया है। कहा बाराकोट से ओखलांज-कोठेरा तक सड़क पर कई जगह पर दीवारें गिरी हुई हैं। सड़क किनारे न तो नाली निर्माण हुआ है बल्कि सड़क में हर जगह गड्ढे, झाड़ियां उगी हैं। जिससे हर वक्त दुर्घटना का खतरा बना रहता है। इसके बाद उन्होंने लोनिवि के अभियंता को भी ज्ञापन दिया। यहां दीपक भंडारी, पुष्पा देवी, सुनीता आदि रहे।