उत्तराखण्ड

दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ 

बागेश्वर

बागेश्वर में उत्तराखंड ट्रैफिक वॉलियंटरों का रिजर्व पुलिस लाइन में दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ हो गया है। इसमें 42 लोग पंजीकृत हुए हैं। पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने यातायात संचालन के नियम, सड़क चिह्न, वाहन चलाने के आवश्यक दस्तावेज, सड़क दुर्घटना होने पर प्राथमिक चिकित्सा, आम आदमी के कर्तव्य, नियम,चालानी प्रक्रिया आदि के बारे में बताया। ट्रैफिक आई एप जनपद के यातायात कार्यालय एवं अधिकारियों के बारे में बताया। ट्रैफ़िक वॉलेंटियरों को टी-सर्ट और कैप देकर समाज में जगरूकता बढ़ाने को कहा। इस मौके पर शिवराज सिंह राणा, प्रतिसार निरीक्षक शिवराज सिंह बिष्ट, निरीक्षक यातायात राजेंद्र सिंह रावत आदि मौजूद रहे।