आयुषी, परिणीता, प्रांजलि, पूजा और दिव्या अव्वल
हरिद्वार। कनखल स्थित महिला महाविद्यालय पीजी कॉलेज के वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग के वाणिज्य संघ की ओर से सेमिनार का आयोजन किया गया। साथ ही एक एड मैड शो प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भेल के सीएसआर विभाग के डीजीएम पंकज कुमार और एडिशनल इंजीनियर सुधीर ने विचार रखे। एड मैड शो प्रतियोगिता में छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया तथा विजेता टीम में बीबीए की छात्राएं आयुषी, परिणीता, प्रांजलि, पूजा और दिव्या रहीं। कॉलेज की सचिव डॉ. वीना शास्त्री ने इस प्रयत्न को सराहा तथा बधाई दी। कॉलेज ट्रस्ट के सचिव डॉ. अशोक शास्त्री ने कार्यक्रम की प्रशंसा की तथा विजेताओं को बधाई दी। संघ की संरक्षक डॉ. मीनाक्षी गुप्ता ने सबका आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया। कार्यक्रम का संचालन कुमारी दीप्ति भारद्वाज ने किया। इस मौके पर डॉ. रिंकू बत्रानी, सपना रानी, पल्लवी शर्मा, डॉ. साक्षी ने अहम भूमिका निभाई।