वीर बाल दिवस 26 दिसंबर को
चमोली
श्री गुरु गोविन्द सिंह के साहिबजादा जोरावर सिंह (9 वर्ष) और फतेह सिंह (6 वर्ष) के बलिदान दिवस 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में मनाये जाने की प्रधानमंत्री की घोषणा का हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेन्द्र जीत बिन्द्रा ने स्वागत किया है। उन्होंने कहा इस अवसर पर उत्तराखंड सरकार ने साहिबजादा जोरावर सिंह और साहिबजादा फतेह सिंह के शौर्य और बलिदान के बारे में नई पीढ़ी को अवगत कराने के लिए विद्यालयों में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन को जो निर्णय लिया है। वह प्रशंसनीय है। नरेन्द्र जीत सिंह बिन्द्रा ने कहा प्रदेश के विद्यालयों में यह निबंध प्रतियोगिता विकास खंड, जनपद और राज्य स्तर आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ आने वाले प्रथम, द्वितीय व तृतीय श्रेणी के विजेता छात्रों को गुरुद्वारा श्री हेमकुन्ट साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट द्वारा नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।