उत्तराखण्डमुख्य समाचार

13 दिसम्बर से करेंगे धरना शुरू

रुद्रप्रयाग

राजकीय माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ अपने सुरक्षित भविष्य की मांग को लेकर 13 दिसम्बर से निदेशालय देहरादून में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू करेंगे। संघ के जखोली ब्लाक अध्यक्ष डा.प्रवीन जोशी ने बताया कि अतिथि शिक्षक विगत सात सालों से अल्प मानदेय पर प्रदेश के विभिन्न दुर्गम व अति दुर्गम के विद्यालयों में अपने सेवाएं दे रहे हैं, इसके बावजूद भी प्रदेश सरकार उनके सुरक्षित भविष्य को लेकर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। ब्लाक अध्यक्ष प्रवीण जोशी ने कहा है कि अतिथि शिक्षक सरकार के उपेक्षित रवैए से खफा होकर 13 दिसम्बर से शिक्षा निदेशालय देहरादून में अनिश्चितकालीन अनशन एवं धरना प्रदर्शन शुरू करेंगे। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन व सरकार की होगी।