उत्तराखण्ड

कंटेनर (ट्रक) की छत पर सो रहे ट्रक चालक की संदिग्ध स्थितियों में मौत

हरिद्वार। सिडकुल की सरकारी पार्किंग में खड़े कंटेनर (ट्रक) की छत पर सो रहे एक ट्रक चालक की संदिग्ध स्थितियों में मौत हो गई है। पुलिस गुरुवार सुबह जब पार्किंग में खड़े अन्य ट्रक चालक सोकर उठे तब ट्रक चालक खून से लथपथ जमीन पर पड़ा था। प्रारंभिक जांच में पुलिस का मानना है कि देर रात तेज तूफान आने के कारण ट्रक चालक जमीन पर गिरा होगा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मृत चालक को पोस्टमार्टम के जिला अस्पताल भेज दिया है। ट्रक चालक बदायूं यूपी का निवासी है। पुलिस ने बताया कि बुधवार रात रविंद्र (25) वर्ष पुत्र राजाराम निवासी रसूलपुर थाना बिनावर जिला बदायूं उत्तर प्रदेश बीते दिन गाड़ी में माल लेकर सिडकुल की एक कंपनी आया था। ट्रक पार्किंग में लगाकर रात्रि विश्राम के लिए कंटेनर के ऊपर सो गया। कंटेनर के उपर दोनों ओर किसी तरह की कोई सपोट नहीं होती है। रात में तेज हवा का झोंका लगा तो वह सिर के बल फर्स पर गिर गया। रात में किसी को उसके गिरने की आवाज नहीं आई। सुबह ट्रक चालक मृत पड़ा था। कार्यवाहक थाना प्रभारी देवेंद्र चौहान ने बताया कि कंटेनर की ऊंचाई भी करीब बीस फिट से ज्यादा है। शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। मृतक के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है।