उत्तराखण्ड

देश की आजादी के आन्दोलन में श्रद्धानन्द का महत्वपूर्ण योगदान: सत्यपाल सिंह

हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी सम विवि के कुलाधिपति डॉ. सत्यपाल सिंह का विवि परिसर में पहुंचने पर शिक्षक एवं कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया। कुलाधिपति डॉ. सत्यपाल सिंह ने विवि को प्रगति के पथ पर अग्रसर करने की दिशा में और अधिक बेहतर क्या किया जा सकता है इस पर विचार मंथन किया।
कुलाधिपति ने कहा कि देश की आजादी के आन्दोलन में विवि के संस्थापक स्वामी श्रद्धानन्द का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र आज स्वामी दयानन्द सरस्वती की 200वीं जयन्ती मना रहा है। स्वामी दयानन्द सरस्वती की विचारधारा व सिद्धांतों का और अधिक प्रचार प्रसार करने की दिशा में विवि द्वारा और अधिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। जिससे कि आज की युवा पीढ़ी व समाज को जागृत किया जा सके। उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा लागू की गई नयी शिक्षा नीति भारत के युवाओं के लिए शिक्षा के क्षेत्र में एक नई क्रांन्ति व ऊर्जा का संचार है। सम विवि के कुलपति प्रो. सोमदेव शतांशु ने कहा कि हमारे लिए यह गौरव कि बात है कि हमें कुशल प्रशासनिक अनुभव रखने वाले प्रतिभा के धनी डॉ. सत्यपाल सिंह का नेतृत्व कुलाधिपति के रूप में मिल रहा है। कुलसचिव डॉ. सुनील कुमार ने कहा कि जब से कुलाधिपति ने इस पद का दायत्वि संभाला है विवि शिक्षा व अनुसंधान व शोध के क्षेत्र में निरन्तर आगे बढ़ रहा है।