उत्तराखण्ड

स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों ने भेजी चिट्ठी

देहरादून। कांग्रेस की ‘आज की चिट्ठी मुहिम के तहत शुक्रवार को मसूरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत भगवंतपुर में प्रदेश महामंत्री गोदावरी थापली के आह्वान पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। ब्लॉक अध्यक्ष रितेश जोशी के अध्यक्षता और पीसीसी सदस्य उपेन्द्र थापली की उपस्थिति में सात स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों ने प्रधानमंत्री को पत्र भेजा। चिट्ठी प्रेषित करने वालों में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिवार के प्रशांत खंडूरी, वेद भूषण जोशी, देव भूषण जोशी, सागर लामा, पवन जोशी, शालिनी जोशी, रमा जोशी, अमित शर्मा, पूनम जोशी, सुनीता जोशी, मोनिका जोशी, हरीश जोशी, सोनाली लामा, देवेन्द्र सिंह, बलवीर सिंह, राजकुमार, राजीव आदि शामिल रहे।