नशे के खिलाफ महाअभियान रैली का आयोजन
देहरादून
नगर निगम के वार्ड नंबर 99 नकरौंदा से नशे के खिलाफ महाअभियान रैली का आयोजन किया गया। इस दौरान युवाओं और लोगों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करने का काम किया गया। इस अवसर पर नशे के खिलाफ महा अभियान रैली निकाली गई और जिसकी अगुवाई समाजसेवी खेमराज उनियाल द्वारा की गई, इस रैली में कई स्कूल के छात्रों ने भी प्रतिभाग किया। इस अवसर पर रैली का उदेश्य युवाओं में बढ़ती नशे की लत के खिलाफ जागरूकता फैलाना है और इस दौरान लोगों को नशे से दूर रहने का आह्नान किया गया। इस अवसर पर रैली के माध्यम से जागरूकता भी फैलाई गई। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि आज के परिवेश में नशा एक नासूर बन गया है और जिसे समाप्त करने के लिए सभी को मिलकर आगे आना होगा। इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्रायें व अन्य लोग मौजूद थे।