उत्तराखण्डमुख्य समाचार

सीएम से फिर की आरटीओ के खिलाफ जांच की मांग

देहरादून 

महानगर सिटी बस सेवा महासंघ के अध्यक्ष विजयवर्धन डंडरियाल ने कहा है कि आरटीओ देहरादून में हो रहे भ्रष्टाचार की एक बार फिर से मुख्यमंत्री एवं सचिव परिवहन से शिकायत कर जांच की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री एवं सचिव परिवहन के यहां पर अपने प्रेषित पत्र में आरटीओ देहरादून द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार की पुनः शिकायत कर जांच की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि क्योंकि आरटीओ देहरादून के संरक्षण में भ्रष्टाचार चरम पर है जिसके कई उदाहरण हैं। उन्होंने कहा कि टाटा मैजिक 7.़1 वाहन को कांट्रैक्ट कैरिज का परमिट देकर तीन महीने का टैक्स रूपये 3500 लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि टाटा मैजिक 7.1 वाहन को स्टेज कैरिज का परमिट देकर 3 महीने का टैक्स रूपये 3500 वसूल किया जा रहा है। जबकि यह टेक्स कांट्रैक्ट कैरिज वाहन पर लागू होता है। उन्होंने कहा कि टाटा मैजिक 7.़1 वाहन की श्रेणी बदलकर इसको ओमनी बस कर स्टेज कैरिज परमिट देकर 3 महीने का टैक्स रूपये 2556 वसूला जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस मामले पर त्वरित कार्यवाही करने की आवश्यकता है।