उत्तराखण्डमुख्य समाचार

अनियंत्रित पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त, दो घायल

देहरादून

पुलिस चौकी खैरना द्वारा अवगत कराया गया कि रामगढ़ के पास पाड़ली में एक पिकअप वाहन यूके01-1307 ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित होने के कारण रोड के किनारे टकराकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। इस अवसर पर एसडीआरएफ ने मौके पर पहंुचकर एक घायल व्यक्ति की जान बचा ली है। यहां इस सूचना पर राजेश जोशी के हमराह रेस्क्यू टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल पर पहुँची। उक्त वाहन हल्द्वानी से अल्मोड़ा जा रहा था जिसमें दो लोग सवार थे। सवार दोनों व्यक्तियों में से एक को स्थानीय व्यक्तियों द्वारा निकाल लिया गया था, जबकि दूसरा व्यक्ति गाड़ी में बुरी तरह से फंसा हुआ था। इस अवसर पर एसडीआरएफ टीम द्वारा स्थिति का जायजा लेते हुए पहले तो गाड़ी फंसे हुए व्यक्ति को सांत्वना दी, जिसके उपरांत टीम द्वारा कड़ी मशक्कत करते हुए कटिंग उपकरणों की सहायता से पूर्ण सुरक्षा के साथ गाड़ी के विभिन्न हिस्सों को काटकर फंसे हुए व्यक्ति को बाहर निकाला। इस अवसर पर एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम द्वारा उक्त घायल व्यक्ति को निकालने के बाद एम्बुलेंस के माध्यम से उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खैरना अस्पताल पहुँचाया गया। उन्होंने बताया कि घायल व्यक्ति का विवरण संजीव कुमार पुत्र केसाब राम, उम्र 39 वर्ष, निवासी- बरेली, उत्तर प्रदेश है और सामान्य घायल राम पुनीत यादव पुत्र स्वर्गीय सुकन यादव, उम्र 20 वर्ष, निवासी दरभंगा, बिहार है। इस अवसर पर एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम में राजेश जोशी, दीप चंद सती, बालम सिंह, सूरज बिष्ट, अमर सिंह शामिल रहे।