उत्तराखण्डमुख्य समाचार

निःशुल्क खून की जांच को 10 मोबाइल वैन को किया रवाना

देहरादून

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में सेवा पखवाड़े के तहत भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व कार्यक्रम संयोजक सचिन गुप्ता द्वारा आयोजित मालिन बस्तियों में निःशुल्क खून की जांच हेतु भाजपा प्रदेश कार्यालय से अजय कुमार (महामंत्री संगठन) ने 10 मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर देहरादून मालिन बस्तियों के लिए रवाना किया। इस अवसर पर सचिन गुप्ता ने बताया कि न्यूनतम आय वर्ग के परिवार जन तबियत खराब होने पर भी आर्थिक तंगी के कारण डाक्टर के कहने पर भी खून की जांच नहीं करवा पाते जिस कारण उनको उचित स्वास्थ्य लाभ नहीं मिल पाता है। उन्होंने कहा कि इस हेतु मलिन बस्ती में रहने वाले लोगों को उचित स्वास्थ्य लाभ मिल सके उस हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर चल रहे सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के निमित्त बस्तियों में निःशुल्क खून की जांचे करायी जायेगी। इस अवसर पर अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।