उत्तराखण्ड

भारी बारिश के कारण मकान का पुस्ता ढहा

मसूरी,
विगत रात्रि से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण बारह कैंची रोड पर एक मकान का पुस्ता ढह गया, जिसमें एक महिला को मामूली चोटें आई। आज सुबह लगभग दस बजे मकान का पुस्ता भरभरा कर गिर गया। गनीमत रही कि उस वक्त वहां पर कोई भी नहीं था। एक महिला को इस दौरान मामूली चोट आई, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए नायब तहसीलदार भोपाल सिंह चौहान ने बताया कि प्रातः सूचना मिली कि बारह कैंची रोड के पास एक मकान का पुस्ता ढह गया। मौके पर पहुंची टीम ने वहां का निरीक्षण किया और घायल महिला को उप जिला चिकित्सालय उपचार के लिए भेज दिया। उन्होंने बताया कि शीघ्र पीड़ितों को राहत राशि उपलब्ध करवाई जाएगी। इस बारे में जानकारी देते हुए निर्मला देवी ने बताया कि सुबह के समय वह कपड़े धो रही थी कि उसी समय पुस्ता भरभरा कर गिर गया जिससे उसके पैर में चोट आई उन्होंने कहा कि यदि रात का समय होता तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी, क्योंकि वहां पर परिवार के लोग रात को सोते हैं। उन्होंने कहा कि उनका कीमती सामान और कपड़े आदि का नुकसान हुआ है।