उत्तराखण्ड

विधायक पुंडीर ने सीएम को बताईं सेलाकुई की समस्याएं  

विकासनगर

नव गठित नगर पंचायत सेलाकुई में प्रशासनिक ढांचे का गठन नहीं होने स्थानीय निवासियों की समस्याओं के निस्तारण के लिए सहसपुर विधायक सहदेव पुंडीर ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर जल्द कर्मचारियों की तैनाती की मांग की है। विधायक ने सीएम को बताया कि पिछले छह साल से प्रशासनिक ढांचा नहीं होने के कारण यहां विकास कार्य प्रभावित होने के साथ ही जनता को व्यक्तिगत तौर पर भी कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
मंगलवार को विधायक पुंडीर ने सीएम को बताया कि औद्योगिक क्षेत्र सेलाकुई सहित पूर्व की ईस्ट होप टाउन ग्राम पंचायत को छह वर्ष पूर्व नगर पंचायत का दर्जा दिया गया था, लेकिन अदालत के आदेश के बाद इस दर्जे को निरस्त कर दिया गया। जिसके बाद कई नगर पंचायत की अधिसूचना जारी की गई, लेकिन हर बार उसे निरस्त करना पड़ा। तीन माह पूर्व न्यायालय के आदेश पर सेलाकुई कस्बे के नगर पंचायत के दर्जे को बहाल कर दिया गया है। लेकिन अभी तक निकाय का प्रशासनिक ढांचा नहीं होने के कारण करीब तीस हजार की आबादी को हर रोज परेशानी से जूझना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों को जन्म, मृत्यु, आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए कई कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। जबकि कई सरकारी योजनाओं का लाभ भी स्थानीय लोगों को नहीं मिल रहा है। बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना, समाज कल्याण विभाग की योजनाओं के लाभ से पात्र परिवार वंचित हैं। विधायक ने स्थानीय जनता की परेशानियों को देखते हुए सेलाकुई नगर पंचायत में जल्द प्रशासनिक ढांचे के गठन की मांग की है।