टिहरी विस्थापित कॉलोनी में नाले पर कब्जा, एसडीएम ने लगाई फटकार
हरिद्वार
शिवालिक नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत टिहरी विस्थापित कॉलोनी में डेयरी संचालक ने नाले पर कब्जा कर उसे कवर कर लिया। इसकी शिकायत लोगों ने एसडीएम से की। जिस पर एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया। कब्जाधारी को कड़ी फटकार लगाते हुए मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। जबकि नगर पालिका के अधिकारियों को भी लोगों की सुनवाई न करने पर फटकार लगाई।
गुरुवार को एसडीएम पूरण सिंह राणा को टिहरी विस्थापित कॉलोनी के लोगों ने शिकायत की कि डेयरी संचालक ने सरकारी नाले पर कब्जा कर लिया है। नाले को पूरी तरह कवर करते हुए वहां सामान रख लिया। जबकि इस मामले में नगर पालिका शिवालिक नगर के अधिकारियों को भी कई बार शिकायत की जा चुकी है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस पर एसडीएम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। मौके पर नाले पर कब्जा हुआ मिला। उन्होंने कब्जाधारक को कड़ी फटकार लगाई। एसडीएम पूरण सिंह राणा ने बताया कि कब्जाधारक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं। साथ ही नाले को कब्जा मुक्त कराने के आदेश नगर पालिका के अधिकारियों को दिए गए हैं। लोगों की शिकायत को पालिका के अधिकारियों ने गंभीरता से नहीं लिया। जिस पर उन्हें हिदायत दी गई है। किसी भी हाल में सरकारी संपत्ति पर कब्जा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।