श्रीराम मंदिर गर्भ गृह के शिलान्यास पर मंत्री प्रेमचंद का सम्मान
ऋषिकेश
अयोध्या के हनुमानगढ़ी में श्रीराम मंदिर गर्भ गृह का शिलान्यास होने पर भाजपाइयों ने मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को सम्मानित किया। भाजपाइयों ने श्रीराम मंदिर आंदोलन में मंत्री के योगदान के बारे में बताया। बुधवार को बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने अयोध्या के हनुमानगढ़ी में श्रीराम मंदिर गर्भ गृह के शिलान्यास मौके पर मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का सम्मान किया। इस मौके पर मिष्ठान खिलाकर एक-दूसरे को बधाई दी गई। मंत्री अग्रवाल ने कहा कि आज अयोध्या के हनुमानगढ़ी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रीराम मंदिर के गर्भ गृह की आधारशिला रखी। यह सभी सनातन धर्मप्रेमियों के लिए हर्ष की बात है। इसे पूरा देश आज उत्सव के रूप में मना रहा है। उन्होंने राम मंदिर आंदोलन के दौर को याद करते हुए कहा कि आंदोलन के लिए जब देशभर से कार सेवक जुटे, तो उनके साथ तत्कालीन यूपी की मुलायम सरकार ने अनेक यातनाएं दीं। ऋषिकेश मंडल अध्यक्ष दिनेश सती ने कहा कि राम मंदिर आंदोलन के दौरान कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल श्रीराम कार सेवा समिति के जिला संयोजक के पद पर रहे। उन्होंने मंदिर निर्माण के आंदोलन में न सिर्फ बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया, बल्कि उन्होंने जेल में यातनाएं भी सहीं। भाजपा श्यामपुर मंडल अध्यक्ष गणेश रावत ने कहा कि कैबिनेट मंत्री ने राम मंदिर के लिए हुए आंदोलन में अहम योगदान दिया था। मौके पर प्रधान नरेंद्र नेगी, माधवी गुप्ता, पूर्व सभासद कविता शाह, पुनीता भंडारी, पार्षद रीना शर्मा, अनीता तिवाड़ी, माया घले, आरती दुबे आदि उपस्थित रहे।