भगवानपुर में तीन घंटे गुल हो रही बिजली, लोग परेशान
रुड़की। गर्मी शुरू होते ही कस्बे और आसपास के क्षेत्रों में बिजली की अघोषित कटौती शुरू होने लगी है। इस कारण लोगों को जीना मुहाल हो गया है। घरेलू और व्यवसायिक कामों को निपटाने में भी परेशानी हो रही है। कस्बा भगवानपुर और आस-पास के गांव हालूमजरा, रायपुर, अकबरपुर कालसो, डाडा जलालपुर, नागल पलुनी, धीरमजरा आदि गांवों में बिजली की कटौती प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। कस्बा निवासी सुरेश चंद और शिवकुमार ने बताया कि पूरे दिन में करीब तीन घंटे से अधिक समय के लिए बिजली गायब रहती है। बिजली जाने का समय भी निश्चित नहीं है। कभी सुबह तो कभी शाम को बिजली गुल हो जाती है। इससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जेई विनीत कुमार ने बताया कि रोस्टिंग से कस्बा में लोगों को असुविधा झेलनी पड़ रही है। कंट्रोल रूम से जितनी भी बिजली मिलती है वह पूरी क्षेत्र में सप्लाई करते रहते हैं।