उत्तराखण्ड

जिंदा होने की उम्मीद मंे रखी है कई लाशें

वाशिंगटन

सोशल मीडिया पर अमेरिका के एक ऐसे लैब की तस्वीरें सामने आई है, जिसके बारे में कहा जाता है कि यहां लाशों को जिंदा करने का काम चल रहा है। यह सच है कि मेडिकल जगत ने समय के साथ काफी तरक्की कर ली है। इसमें कई ऐसी तकनीक आ गई है, जिसके बारे में कुछ समय पहले तक कोई सोच भी नहीं सकता था लेकिन अब सारी तकनीकों को पीछे छोड़ने वाला एक एक्सपेरिमेंट चर्चा में है। इस तकनीक के जरिये मरे हुए लोगों को वापस जिंदा किया जा सकेगा।
एरिजोना में बने एक लैब में इस तकनीक के जरिये जिंदा होने की उम्मीद में कई लाशें स्टोर कर रखी गई हैं। इनमें कई अमीर लोग शामिल हैं, जिन्होंने अपनी मौत से पहले दुबारा जिंदा होने की उम्मीद में अपनी डेड बॉडी लैब के हवाले कर दी थी। इसके बदले उन्होंने लैब को मरने से पहले अच्छी खासी पेमेंट की थी। इन लोगों को दुबारा से जिंदा होने की उम्मीद थी। इसलिए उन्होने अपनी डेड बॉडी को सहेजने के लिए लैब के हवाले कर दिया। क्रायोनिक्स के तहत डेड बॉडी को बेहद ठंडे तापमान में रखा जाता है। इससे मरने के काफी सालों बाद तक बॉडी को कोई नुकसान नहीं होगा। ऐसे में जब कभी भविष्य में जिंदा करने वाली तकनीक आ जाएगी, इन लाशों को दुबारा से जिंदा कर दिया जाएगा। इसी उम्मीद में इन्हें स्टोर किया जा रहा है।