धार्मिक स्थल पर अतिक्रमण की शिकायत की
रुड़की
सैदाबाद गांव के अनिल कुमार, उमेश चौधरी, कर्म सिंह, सोहन सिंह, शिवकुमार, संदीप कुमार, सीटू और धरमवीर ने तहसील प्रशासन को पत्र सौंपकर बताया कि उनके गांव के पास गोगा पीर की म्हाड़ी है। यहां साल में एक बार मेला लगता है। कहा कि कुछ लोगों ने म्हाड़ी की खाली जमीन पर कब्जा किया था। शिकायत पर पैमाइश के बाद प्रशासन ने हदबंदी कराई थी। आरोप लगाया कि जमीन पर अतिक्रमण फिर हो गया है। जानकारी देने पर एसडीएम ने पुन: पैमाइश के आदेश दिए थे लेकिन कर्मचारी पैमाइश नहीं कर रहे हैं। उन्होंने पैमाइश कराकर अतिक्रमण हटवाने की मांग की है।