उत्तराखण्डमुख्य समाचार

कोतवाली के मंदिर का स्थापना दिवस मनाया

काशीपुर।  कोतवाली स्थित शिव मंदिर के पहले स्थापना दिवस पर हवन पूजन कर प्रसाद वितरित किया गया। शुक्रवार को कोतवाली परिसर में पूजा-अर्चना के बाद लोगों ने प्रसाद खाया। यहां एएसपी अभय प्रताप, सीओ वंदना वर्मा, कोतवाल पीएस दानू, एसएसआई अनिल जोशी, जीडी भटट, धीरज वर्मा, पूर्व कोतवाल जेएस देउपा, खड़क सिंह, कमल चौहान, महाराज सिंह, यशपाल शर्मा, निकेश अग्रवाल, अशोक खन्ना, आरपी सिंह रहे। वहीं, ग्राम नादेही में बैलवाले बाबा के मंदिर पर लगे भंडारे में श्रद्धालु उमड़े। यहां विनीत चौहान, प्राशीष, मनोज पाल, खड़क सिंह, सुरेंद्र सिंह, बिरमल आदि मौजूद रहे।