मुख्य समाचार

पाकिस्तान को खुफिया जानकारी देने के आरोप में सेना का नायक गिरफ्तार

पठानकोट (पंजाब)

भारतीय फौज की खुफिया जानकारी पाकिस्तान को भेजने के आरोप में सीआईए स्टाफ पठानकोट की टीम ने एक सैन्य अधिकारी को काबू किया है। सेना में बतौर नायक अपनी सेवाएं दे रहे आरोपी की पहचान गुरदासपुर के गांव तलवंडी भारथवाल, बटाला निवासी नवजोत सिंह के रूप में की गई है। वह इस समय पठानकोट के सुजानपुर आर्मी कैंप में तैनात है।
थाना सदर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी का मोबाइल फोन अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी के साथ उसका एक साथी भी इस काम में लगा था। दोनों आरोपी सोशल मीडिया के माध्यम से सैन्य मूवमेंट, जंगी तैयारियों के साथ अन्य खुफिया जानकारी पाकिस्तानी अधिकारियों और खुफिया एजेंसियों को मुहैया करवाते थे। सूत्रों का कहना है कि आरोपी के मोबाइल से यह पता चलेगा कि वह कब से पाकिस्तान को खुफिया जानकारी भेज रहा था और अब तक क्या जानकारियां साझा की जा चुकी हैं।
भारत-पाक सीमा से सटा अति संवेदशनशील जिला पठानकोट हाई अलर्ट पर है। हाल में आर्मी के त्रिवेणी गेट और चक्की पुल पर हुए बम धमाकों के बाद पुलिस और सेना की खुफिया एजेंसियां छानबीन में लगी थीं। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई इसी छानबीन के आधार पर की गई है। एसएसपी पठानकोट सुरिंदर लांबा का कहना है कि आरोपी को काबू कर लिया गया है। सेना की खुफिया एजेंसियां आरोपियों से पूछताछ में जुटी हैं। उसके बाद वह आरोपी को पठानकोट पुलिस के हवाले करेंगे। जिसके बाद जेआईसी में पूछताछ की जाएगी। उन्होंने बताया कि मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए हैं।