उत्तराखण्डमुख्य समाचार

गैरसैंण विधानसभा में 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण की सकारात्मक कार्यवाही पर की चर्चा

देहरादून

उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा शहीद स्मारक पर मुजफ्फरनगर गोली काण्ड एवं गैरसैंण विधानसभा में 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण की सकारात्मक कार्यवाही को लेकर गंभीर चर्चा की गई। इस अवसर पर मंच के प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी व कोषाध्यक्ष जयदीप सकलानी ने संयुक्त बयान में कहा कि आज दोनो ओर से सुखद समाचार मिला जहां मुजफ्फरनगर काण्ड के मामले में दोषियों को सजा मिलने की शुरुआत हुई तो वहीं राज्य आंदोलनकारियों के पक्ष में गैरसैंण में उपसमिति की रिपोर्ट को कैबिनेट में स्वीकार कर मंजूरी दी है तो इसके लिए न्यायालय एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ ही उपसमिति व शासन के कार्मिकों का धन्यवाद प्रेषित करते हैं। उन्होंने कहा कि हम पिछले कई वर्षो से मुजफ्फरनगर काण्ड को लेकर न्याय यात्रा निकाली और पिछले 10 वर्षो से 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण को लेकर संघर्षरत हैं। इस अवसर पर मंच के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती एवं सुरेश नेगी ने कहा कि हम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का धन्यवाद करते हुए कहा कि मामला अब आखरी पायदान पर है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल अपनी मोहर लगाकर रामनवमी और बैसाखी तक हमंे यह पुरुस्कार प्रदान करेंगें ताकि आगामी परीक्षाआंे के कलेंडर जारी हो तो उसका 10 प्रतिशत का लाभ हमारे राज्य आंदोलनकारियों को मिल सके। इस अवसर पर अनेकों आंदोलनकारी मौजूद रहे।