प्रतिबंधित इंजेक्शन और नगदी के साथ दो युवक गिरफ्तार
रुड़की
पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो लोगों को 100 प्रतिबंधित इंजेक्शन, नगदी और बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। जिसके खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस ऐक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। पिरान कलियर थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि नशे की रोकथाम को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत एसआई नवीन नेगी रात में टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि भगवानपुर बाईपास पर बावनदर्रा तिराहे के पास बहादराबाद की ओर रोड पर दो लोग बाइक के साथ खड़े हैं जो नशीले इंजेक्शन बेचने की फिराक में है। पुलिस मुखबिर की सूचना पर मौके पर पहुंची तो बाइक पर सड़क किनारे दो लोग खड़े संदिग्ध दिखाई दिए। पुलिस को अपनी ओर आता देखकर दोनों ने बाइक को मोड़कर वहां से भागने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस टीम ने घेराबन्दी कर दोनों को पकड़ लिया। थाने लाकर उनकी तलाशी ली तो एक के पास से 60 इंजेक्शन व 1200 रुपये की नगदी व एक फोन मिला व दूसरे के पास से 40 नशीले इंजेक्शन मिले। पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम मोहम्मद हातिम निवासी झोझों वाली मस्जिद कलियर व दूसरे ने अपना नाम अरशद निवासी कोटा मुरादनगर बताया। बरामद इंजेक्शनों के बारे में पुलिस ने ड्रग इंस्पेक्टर से जानकारी की, तो उन्होंने बताया कि यह इंजेक्शन एनडीपीएस की श्रेणी में आते है, जो कि प्रतिबंधित है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।