उत्तराखण्डमुख्य समाचार

बदन पर सूजन आने से चिंता बढ़ा रहा डेंगू

रुड़की। बदलते मौसम के साथ डेंगू का रुख भी बदल रहा है। कई मरीजों में प्लेटलेट्स कम होते ही हाथ पैरों और बदन के अन्य हिस्सों में सूजन भी आ रही है। ऐसे में चिकित्सक लोगों को समुचित उपचार की सलाह दे रहे हैं। चिकित्सकों के अनुसार पिछले 48 घंटे में कई ऐसे मरीज भी सामने आए हैं जिनमें डेंगू पॉजिटिव होने पर प्लेटलेट्स तो कम हुई ही हाथों पैरों और बदन के अन्य हिस्सों पर सूजन भी आ गई। ऐसे में मरीजों में कमजोरी भी ज्यादा महसूस हो रही है। कई मरीज पांच हजार से लेकर दस हजार तक प्लेटलेट्स के भी आए जिनमें सूजन की समस्या भी पाई गई । नारसन सामुदायिक केंद्र के चिकित्सा अधिकारी तथा नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि खून की कमी होने से बदन में सूजन आ जाती है। इस बारे में शिकायत मिलने पर विशेषज्ञ चिकित्सक से संपर्क कर उचित उपचार प्राप्त करना चाहिए।