उत्तराखण्ड

कांवड़ियों के चरण धोने पर अखाड़ा परिषद अध्यक्ष ने की मुख्यमंत्री की सराहना

 

मुख्यमंत्री द्वारा कांवड़ियों के चरण धोना ऐतिहासिक-श्रीमहंत रविन्द्रपुरी

हरिद्वार

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी को गंगाजली भेंटकर उनका स्वागत किया। इस दौरान श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी ने कांवड़ियों के चरण धोकर जो सम्मान दिया है। वह प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री धार्मिक मर्यादाओं का पालन करने वाले व्यक्ति हैं। उनके द्वारा सनातन धर्म की गौरवशाली पंरपरांओं का पालन करते हुए कांवड़ियों के चरण धोना ऐतिहासिक है। इससे पूरे देश में उत्तराखण्ड की अलग छवि बनेगी। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा के साथ कांवड़ यात्रा में आने वाले शिवभक्तों की सुविधा के लिए भी सरकार की और से व्यापक प्रबंध किए गए हैं। पेयजल, शौचालय, स्वास्थ्य, सुरक्षा आदि मूलभूत सुविधाएं कांविड़यों को प्रदान की जा रही है। कांविड़यों की सुविधा के लिए किए गए प्रबंधों की मुख्यमंत्री स्वयं निगरानी कर रहे हैं। इससे धर्म के प्रति उनकी आस्था का पता चलता है। कांवड़ियों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा में सभी नियमों का पालन करते हुए सरकार का सहयोग करें।