उत्तराखण्डमुख्य समाचार

स्कूटी चोरी के आरोप में युवक गिरफ्तार

पौड़ी। कोतवाली पौड़ी पुलिस ने स्कूटी चोरी के आरोप में एक युवक गिरफ्तार किया है। जिसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है। बीते रोज विकास मार्ग, पौड़ी निवासी आशा पत्नी दिनेश कुमार ने पुलिस को एक तहरीर दी। जिमसें महिला बताया कि 18 सितंबर को उन्होंने अपनी स्कूटी विकास मार्ग पर खड़ी की थी। जहां से अज्ञात चोर ने उनकी स्कूटी को चुरा लिया। पुलिस ने तहरीर के आधार मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। सोमवार को वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर कोटद्वार रोड के पास एक युवक को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से स्कूटी भी पुलिस ने बरामद किया। कोतवाल गोविंद कुमार ने बताया कि आरोपी की पहचान विमल कुमार निवासी पौड़ी के रूप में हुई है। पुलिस टीम मे उपनिरीक्षक संध्या नेगी, हेड कांस्टेबल दिनेश नेगी व कांस्टेबल अनिल बिजल्वाण शामिल रहे।