उत्तराखण्ड

महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ें  

हरिद्वार

जनरल शाहनवाज हाईस्कूल ऐंथल में मंगलवार को भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की 137 वी जयंती धूमधाम से मनाई गई l प्रधानाचार्य और शिक्षकों ने पंडित पंत की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया गया। प्रधानाचार्य गजेंद्र सिंघल ने पंडित गोविंद बल्लभ पंत के जीवन पर प्रकाश डाला। कहा कि हमें महापुरुषों को आदर्श मानकर जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा लेनी चाहिए। साथ ही उनके सिद्धांतों पर चलना चाहिए। छात्र-छात्राओं के बीच निबंध प्रतियोगिता भी कराई गई। इसमें अव्वल छात्रों को प्रधानाचार्य सम्मानित करेंगे। सभी छात्रों को कृमि मुक्ति कार्यक्रम के तहत अल्बेंडाजोल की टेबलेट भी खिलाई गई। इस अवसर पर डॉ. सतीश सैनी, जितेंद्र चौधरी, सलेख चंद, विनोद जोशी, बबीता चौहान, पॉपिंन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।