भाजपा नेताओं की आदत है बड़बोलापन: काजी
हरिद्वार
मंगलौर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन ने गुरुवार को कहा कि भाजपा की आदत है बड़बोलापन। भाजपा के नेता बड़बोले, प्रत्याशी बड़बोले, कार्यकर्ता बड़बोले और भाजपा के लिए काम करने वाले लोग बड़बोले हैं। उन्होंने यह बातें मंगलौर सीट पर सीएम धामी की जीत के दावे के बाद पत्रकारों से कही। कहा कि चुनाव के दौरान बड़बोलेपन में भाजपा नेता कहते हैं कि उत्तराखंड विधानसभा में 60 पार, लोकसभा चुनाव में 400 पार और हरिद्वार लोकसभा सीट पर पांच लाख पार। भाजपा के नारे खोखले थे। आगे भी खोखले साबित होंगे। इससे पहले उन्होंने रोशनाबाद कलेक्ट्रेट पहुंच कर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।