एनएसएस के सात दिवसीय शिविर का समापन
रुड़की
रायसी के हर्ष विद्या मंदिर पीजी कॉलेज में चल रहे एनएसएस (राष्ट्रीय सेवा योजना) के सात दिवसीय शिविर का सोमवार को समापन हुआ। एनएसएस की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. दीपिका भट्ट और सह कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अतुल कुमार दूबे ने शिविर में छात्र-छात्राओं की सात दिन की गतिविधियों, उपलब्धियों के बारे में बताया। मुख्य अतिथि लक्सर के कोतवाल अमरजीत सिंह ने साइबर अपराध की बारीकियां बच्चों को समझाई। साथ ही ऑनलाइन होने वाले फ्रॉड से बचकर रहने की सलाह दी।