उत्तराखण्डमुख्य समाचार

चोरी से पेड़ काटने में सात पर केस

रुड़की।

  महाराजपुर कलां के पवन कुमार ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि गांव के पास उसका खेत है। दो फरवरी को कुछ लोगों ने उनके खेत में खड़े शीशम के दो और पॉपुलर का एक पेड़ चोरी से काट लिया है। तहरीर पर पुलिस ने पथरी थाने के नसीरपुर गांव निवासी मदनपाल, मांगेराम, योगेंद्र, अमरीश, सोनू, सोनू कुमार और कंकरखाता गांव के अंकित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।