उत्तराखण्ड

इंतजार खत्म : जारी हुआ सीबीएसई 10वीं कक्षा का परिणाम, 19 लाख विद्यार्थी पास

नई दिल्ली

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। सीबीएसई बोर्ड 10वीं परीक्षा में शामिल स्टूडेंट अपना रिजल्ट सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट ष्ड्ढह्यद्ग.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ और ह्म्द्गह्यह्वद्यह्लह्य.ष्ड्ढह्यद्ग.द्दश1.द्बठ्ठ पर जाकर चेक कर सकते हैं। इसके साथ ही 10वीं का रिजल्ट डिजीलॉकर और उमंग ऐप पर भी चेक कर सकते हैं। इससे पहले आज सुबह कक्षा 12वीं का भी रिजल्ट जारी किया गया था। छात्रों के बीच अस्वस्थ प्रतिस्पर्धा से बचने के लिए बोर्ड के पहले के निर्णय के अनुसार, कोई मेरिट सूची घोषित नहीं की जाएगी। इस संबंध में यह भी सूचित किया जाता है कि बोर्ड अपने छात्रों को प्रथम, द्वितीय या तृतीय श्रेणी प्रदान नहीं कर कर रहा है।
इस साल 10वीं की परीक्षा में 21 लाख स्टूडेंट ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इसमें से 20 लाख स्टूडेंट एग्जाम में शामिल हुए। जिसमें से 19 लाख स्टूडेंट ने परीक्षा पास कर ली है। 10वीं की परीक्षा में सफल नहीं होने वाले स्टूडेंट्स के पास कंटार्टमेंट एग्जाम में शामिल होने का विकल्प खुला हुआ है। इसके लिए अलग से पूरी डिटेल जारी की जाएगी।