उत्तराखण्डमुख्य समाचार

अवैध शराब के साथ तीन गिरफ्तार

रुड़की

पुलिस ने अलग-अलग क्षेत्र से अवैध शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। बुधवार देर रात पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी। जैसे ही पुलिस की गश्त औद्योगिक क्षेत्र के महाड़ी पहुंची वहां पर पुलिस एक युवक संदिग्ध सामान ले जाते दिखाई दिया। तलाशी के दौरान उसके पास से 51 देसी शराब के पव्वे बरामद हुए। पूछताछ में उसने अपना नाम अर्जुन निवासी खुब्बनपुर बताया। रुहालकी दयालपुर गांव के समीप पुलिस ने एक ग्रामीण को अवैध शराब के साथ धर दबोचा। त उसके पास से 70 पव्वे देशी शराब के बरामद हुए। उसने अपना नाम सुशील निवासी रुहालकी दयालपुर बताया। रायपुर औद्योगिक क्षेत्र से पुलिस ने मनीष निवासी रायपुर को 60 अवैध देसी शराब के पव्वे बरामद किए। इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।