खेत की मेंढ़ काटने को लेकर दो पक्षों में मारपीट
रुड़की
पड़ोसी के खेत की मेंढ़ काटने का विरोध करने पर आरोपियों ने लाठी डंडों और अन्य हथियारों से एक पक्ष के साथ मारपीट की। इसमें खेत पर खाना लेकर गई एक युवती भी गंभीर रूप से घायल हो गई। घायलों को उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। इसके बाद पुलिस को तहरीर दी गई। पुलिस ने आठ आरोपियों के खिलाफ प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कार्रवाई शुरू की है। कोतवाली क्षेत्र के गांव कुमराडी निवासी खुशहाल अहमद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके पिता सिकंदर और चाचा सत्तार अहमद मिलकर अपनी जमीन पर खेती-बाड़ी करते हैं। आरोप है कि पड़ोस के कुछ लोग जिनके खेत उनके खेतों से मिले हुए हैं। वह लगातार उनके खेत की मेंढ़ काट कर अपने खेत में मिलाते रहते हैं। इसका लगातार विरोध करने के बावजूद आरोपी बात नहीं मानते हैं।