कॉपर वायर चोरी करते दो पकड़े
रुड़की
घर से कॉपर वायर चोरी करते वक्त दो युवकों को परिवार के लोगों ने पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा कर लिया है। रुड़की कोतवाली के खंजरपुर निवासी रचित पुंडीर ने बताया कि रात के वक्त शराफत और इमरान घर में घुस गए थे। जिन्होंने घर से कॉपर का करीब सत्तर मीटर वायर चोरी कर लिया। जिन्होंने घर से पानी की टंकियां भी चोरी कर रखी थी। खटपट की आवाज होने पर परिवार के लोगों ने दोनों को पकड़ कर पुलिस के सौंप दिया। इंस्पेक्टर आरके सकलानी ने बताया कि शराफत निवासी भारत नगर और इमरान निवासी बांदा रोड रुड़की को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।