उत्तराखण्डमुख्य समाचार

चार साल से फरार अपर सहायक अभियंता गिरफ्तार

नई टिहरी

हिंडोलाखाल थाना पुलिस ने चार साल से फरार चल रहे लघु सिंचाई के अपर सहायक अभियंता को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। अपर सहायक अभियंता के खिलाफ हिंडोलाखाल थाने में वर्ष 2018 में विभिन्न आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। थाना प्रभारी बलदेव सिंह कंडियाल ने बताया कि जाखणीधार ब्लॉक के मोली गांव में लघु सिंचाई विभाग की ओर से पेयजल लाइन, गूल निर्माण आदि में गंभीर अनियमितताएं की गयी थी। जिस पर यहां कार्यरत अपर सहायक अभियंता पुष्कर सिंह नेगी के खिलाफ धोखाधड़ी, दस्तावेजों में हेरा फेरी, फर्जी भुगतान आदि की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसके बाद अपर सहायक अभियंता ने अपनी गिरफ्तारी को लेकर हाईकोर्ट स्टे ले लिया था और तभी से वह फरार चल रहा था। एसएसपी टिहरी के निर्देश पर गैर जमानती वारंटियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत एसआई धनंजय कुमार की अगुवाई में अपर सहायक अभियंता को कोटद्वार से गिरफ्तार किया गया।