उत्तराखण्डमुख्य समाचारराज्यों से

आने वाला युग तकनीकी क्रांति का होगा : श्रीमहंत रविन्द्र पुरी

हरिद्वार

एसएमजेएन पीजी कॉलेज में सशक्त भारत के लिए सूचना प्रौद्योगिकी की आवश्यकता विषय पर आयोजित कार्यक्रम में अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्र पुरी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से छात्र तकनीकी रूप से कौशलयुक्त बनते हैं। इससे उनको रोजगार के उचित अवसर प्राप्त हो सकेंगे। कहा कि आने वाला युग एआई तथा ईआई जैसी कंप्यूटर तकनीकों वाला होगा। आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ, करियर काउंसलिंग सेल तथा कंप्यूटर विज्ञान विभाग द्वारा राष्ट्रीय इलेक्ट्रोनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान की ओर से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यार्थियों तथा शिक्षकों में कौशल विकास को बढ़ाने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर श्रीमहंत रविन्द्र पुरी ने कहा कि इसी माह केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 10,372 करोड़ रुपये के खर्च वाले भारत एआई मिशन को मंजूरी दे दी है। इससे देश में एआई पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूती मिलेगी।