उत्तराखण्डमुख्य समाचारराज्यों से

80 लीटर कच्ची शराब के साथ दो गिरफ्तार

हरिद्वार

श्यामपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो लोगों से अस्सी लीटर कच्ची शराब बरामद की। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। एसओ नितेश शर्मा ने बताया कि टांटवाला निवासी श्याम सिंह को करीब 40 लीटर कच्ची शराब के साथ पकड़ा गया। आरोपी पुल के नीचे रहने वाले झोपड़ पट्टी के मजदूरों को शराब की सप्लाई करता था। एक अन्य मामले में चंडीपुल के नीचे शमशान घाट के पास कच्ची शराब के साथ चंडी घाट निवासी संदीप को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों आरोपी अवैध रूप से कच्ची शराब की तस्करी कर रहे थे।