उत्तराखण्डमुख्य समाचार

जमीन के बंटवारे को लेकर दो पक्ष भिड़े

रुड़की

जमीन के बंटवारे को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। जिसमें चार लोगों को चोटें आई हैं। सोमवार सुबह सिकंदरपुर भेसवाल गांव में पारिवारिक जमीन के बंटवारे को लेकर दो पक्षों के बीच गाली-गलौज के बाद मारपीट हो गई। मारपीट में अंकित कुमार, जल सिंह, गुड्डी तथा रेनू चोटिल हो गए। मामला बढ़ता देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत कराकर दोनों पक्षों को चौकी बुलाया। भगवानपुर थाना प्रभारी रमेश तनवार ने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।