पंचायत लर्निंग सेंटर का मुआयना किया
नई टिहरी
ग्राम पंचायतों में विकास कामों सहित तमाम सुविधाओं से युक्त पंचायतों को विकसित करने के मकसद से माडल के रूप में नरेंद्रनगर की ग्राम पंचायत कोडारना को पंचायत लर्निंग सेंटर बनाया जा रहा है। इसके अलावा जनपद में रौतु की बेली को लर्निंग सेंटर के रूप में विकसित किया जायेगा। राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत भारत सरकार के पंचायती राज मंत्रालय पंचायत लर्निंग सेंटर विकसित करने का जनपदों में शुरू किया है। नरेंद्रनगर की कोडराना ग्राम पंचायत में विकसित किये जा रहे पंचायत लर्निंग सेंटर का मुआयना करने सोमवार को केंद्रीय पंचायती राज मंत्रालय की निदेशक मालती रावत और उत्तराखंड पंचायती राज विभाग के अपर सचिव ओंकार सिंह पहुंचे। कोडराना में पहुंचने पर जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण, जिला पंचायत के एएमए संजय खण्डूरी सहित तमाम जिला पंचायत सदस्यों ने इनका स्वागत कर पंचायतों को सशक्त करने की मांग की। जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण व जिला पंचायत सदस्य रघुवीर सजवाण ने बताया कि पंचायत लर्निंग सेंटर में माडल ग्राम की सभी सुविधाओं में सड़क, बिजली, पानी, स्कूल, स्वास्थ्य, साफ-सफाई जैसी सुविधाओं दी जायेंगी, ताकि ग्राम पंचायत के विकास के लिए कोडराना को माडल के रूप में देखा जायेगा और प्रदेश सहित देश के विभिन्न हिस्सों के ग्राम पंचायतों को इस तरह से गांवों का विकास करने की सीख देकर कामों करने के तरीकों को सिखाया जायेगा। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्यों में दयाल सिंह, बलवंत सिंह रावत, संयुक्त निदेशक पंचायती राज राजीव कुमार त्रिपाठी, अपर मुख्य अधिकारी संजय खण्डूरी, जिला पंचायत राज अधिकारी राकेश शर्मा, बीडीसी सदस्य अनिल भट्ट, प्रधान सुनीता भट्ट, अभियंता सतीश त्रिपाठी सहित कोडराना के ग्रामीण मौजूद रहे।