उत्तराखण्डमुख्य समाचार

ऋषिकेश से देवप्रयाग गंगा पैदल यात्रा की तैयारियां शुरू

पौड़ी। पौराणिक चारधाम पैदल यात्रा मार्ग ऋषिकेश से देवप्रयाग को पुर्नजीवित करने की तैयारियां शुरू हो गई है। यात्रा को लेकर एडीएम को नोडल अफसर बनाया गया है जबकि आधा दर्जन अलग-अलग समितियां का भी गठन करते हुए उन्हें दायित्व सौंपे गए है। उत्तराखंड की चारधाम यात्रा का यह मुख्य मार्ग है। इसे देखते हुए मार्ग पर गंगा पैदल पथ यात्रा 13 मई को प्रस्तावित की गई है। पौड़ी के डीएम डॉ आशीष चौहान के दिशा-निर्देशों के तहत ऋषिकेश से देवप्रयाग तक गंगा पैदल पथ यात्रा का खाका खींचा जा रहा है। पौराणिक चार धाम पैदल यात्रा मार्ग को पुर्नजीवित करने किए जाने के मकसद से प्रस्तावित गंगा पैदल यात्रा को लेकर समितियों का गठन कर उन्हें जिम्मेदारी दी गई है। डीएम ने बताया कि छह अलग-अलग आयोजन समितियों का गठन कर लिया गया है। अपर जिलाधिकारी को इसका नोडल अधिकारी नामित किया है। बताया कि ऋषिकेश से देवप्रयाग तक के पौराणिक चारधाम यात्रा पैदल यात्रा मार्ग को पुर्नजीवित करना यात्रा का मकसद है।