अगर सौ रुपये भी बकाया तो नहीं लडूंगा चुनाव
रुड़की
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व बसपा प्रदेश महासचिव चौधरी राजेंद्र सिंह ने कहा कि कुछ लोग राजनैतिक द्वेष रखते हुए उनके खिलाफ निराधार रिट दाखिल कर चुनाव को खराब करना चाहते हैं। रामनगर चौक के एक होटल में पत्रकार वार्ता करते हुए चौधरी राजेंद्र सिंह ने कहा कि मीडिया में प्रकाशित खबरों से पता लगा है कि एक रिट दाखिल हुई है। इसमें पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सविता चौधरी पर छह करोड़ रुपये बकाया होना और वसूली की बात कही है। उन्होंने कहा सविता चौधरी की अध्यक्षता वाली कमेटी 2016 में थी। दावा किया कि 2019 में हाईकोर्ट ने जांच समाप्त करते हुए किसी प्रकार का बकाया होने से इंकार किया था। कहा कि सरकार ने तीन बार सविता चौधरी को बर्खास्त किया। अगर सविता चौधरी पर कोई बकाया होता तो सरकार अब तक वसूल कर चुकी होती। उन्होंने कहा कि सविता चौधरी के कार्यकाल के अगर सौ रुपये भी बकाया हैं तो वह चुनाव नहीं लड़ेंगे। सविता चौधरी, राजेंद्र चौधरी के परिवार की हैं। कहा कि अब जो लोग हाईकोर्ट में जा रहे हैं वह चुनाव को प्रभावित करना चाहते हैं। कहा कि उन्हें कोई नोटिस प्राप्त नहीं हुआ।