उत्तराखण्डराज्यों से

बाइक सवार राहगीर से टकराया, दोनों घायल

 

चम्पावत
टनकपुर-बनबसा एनएच में बाइक सवार अनियंत्रित होकर राहगीर से जा टकराया। हादसे में बाइक सवार व राहगीर दोनों घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह बनबसा से टनकपुर की तरफ आ रहा बाइक सवार घसियारामंडी, वार्ड नं नौ निवासी राजा वाल्मीकि बिचई के पास अनियंत्रित होकर पैदल जा रहे मनिहारगोठ निवासी 38 वर्षीय विनोद कुमार से जा टकराया। डॉ़ मानवेंद्र शुक्ला ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है।